कौशाम्बी में बंगाल से आये कारीगरों द्वारा बनाई गयी मूर्तियों की बढ़ी डिमांड,6 महीने पहले से मूर्तियाँ बनाते है मूर्तिकार, फाइनल टच देने में जुटे कारीगर

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में बंगाल से आये कारीगरों द्वारा बनाई गयी मूर्तियों की बढ़ी डिमांड,6 महीने पहले से मूर्तियाँ बनाते है मूर्तिकार, फाइनल टच देने में जुटे कारीगर,

किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले भगवान गणेश जी का नाम लेने से उस कार्य में आने वाले सारे विघ्न दूर हो जाते है। हर वर्ष गणपति बप्पा के भक्त गणेश महोत्सव का शायद इसीलिए इंतजार भी करते हैं। पूरे देश में आने वाले दो दिनों बाद गणेश महोत्सव में बप्पा के स्वागत को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं, इस विशेष पर्व पर भक्त भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर उनकी विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है। ऐसे में अब गणेश चतुर्थी का समय दो दिन शेष बचा है। जिसे लेकर सभी मूर्तिकार भी मूर्ति बनाने में लगे हुए हैं।

कौशाम्बी जिले में दर्जनों स्थानों पर बंगाल से आये कलाकार इन दिनों मूर्तियाँ बनाने में लगे हुए है। मूर्तिकार तीरथ के अनुसार वह 6 महीनों पहले इसे बनाने की शुरूआत करते है। और अब जैसे की गणपति महोत्सव दो दिनों बाद शुरू होना है कारीगरों द्वारा दिन रात बनाई हुई मूर्तियों पर फाइनल टच देने का काम किया‌ जा रहा है।

मूर्तिकार तीरथ में बताया कि वह लगभग 6 महीने से मूर्ति निर्माण का काम शुरू कर देते है,उसके बाद जब भक्त लोग आकर अपनी मनमाफिक रंग,डिजाइन और साइज की मूर्ति की बुकिंग कर देते है तो उन मूर्तियों को पूरी तरह से तैयार कर दिया जाता है,वही मूर्ति कला केंद्र के जितेंद्र ने बताया कि कुछ मूर्तियाँ आज ही कुछ भक्त ले जायेंगे वहीं ज्यादातर मूर्तियाँ मंगलवार शाम तक हर एक पंडालों में पहुंच जायेगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor