कौशाम्बी,
तिरंगे के साथ भगवा झंडा लगाने पर पुलिस ने राष्ट्रध्वज अपमान का मामला किया दर्ज,हिंदू संगठनों में आक्रोश,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पुलिस ने तिरंगा झंडा के साथ भगवा झंडा लगाने पर राष्ट्रध्वज अपमान का मामला दर्ज किया है,हिंदुओं पर मामला दर्ज किए जाने से हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त है।
मामला मंझनपुर कस्बे का है जहा मंझनपुर कोतवाली में तैनात एसआई विश्वनाथ पाल ने तिरंगा झंडा के साथ भगवा झंडा लगाने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल फोटों को संज्ञान लेते हुए जांच की और पाया कि अरविंद कुमार उर्फ अनिल पुत्र गिन्नी लाल नि० चकनगर थाना मंझनपुर के मकान पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के समानान्तर नारंगी रंग के झण्डे को तिरंगा झण्डा से ऊँचा लगाया गया है। जिससे राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा व स्वाभिमान धूमिल होता है। अरविंद कुमार उर्फ अनिल का यह कृत्य राष्ट्रीय ध्वज अपमान निवारण अधिनियम की धारा 2 के दण्डनीय अपराध मानते हुए कोतवाली में शिकायती पत्र दिया। और मौके पर पहुँचकर राष्ट्रीय ध्वज के समानान्तर लगे नारंगी रंग के झण्डे को हटवाया ।
एसआई विश्वनाथ पाल की तहरीर पर मंझनपुर कोतवाली में अरविंद कुमार के खिलाफ राष्ट्र ध्वज अपमान का मामला दर्ज कर लिया गया।जिसको लेकर हिंदू संगठनों आक्रोश व्याप्त है।
हिंदू संगठन के वेद प्रकाश सत्यार्थी ने कहा कि मंझनपुर कोतवाली प्रभारी सुनील सिंह ने ग़लत कार्रवाई की है।