नेशनल हाइवे के किनारे मिला अपाचे बाइक के साथ युवक का शव,नहीं हुई शिनाख्त

कौशाम्बी,

नेशनल हाइवे के किनारे मिला अपाचे बाइक के साथ युवक का शव,नहीं हुई शिनाख्त,

यूपी में कौशाम्बी जिले में गुरुवार कि सुबह एक अज्ञात युवक का शव अपाचे बाइक के साथ मिलने से हड़कंप मच गया।सुबह लोगो ने देखा तो पुलिस को सूचना दी,सूचना कर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।

घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कोईलहा की है जहा नेशनल हाइवे के किनारे लगभग 30 वर्ष उम्र के एक युवक शव मिला है,युवक के शव के पास एक अपाचे बाइक भी मिली है,आशंका जताई जा रही है कि अपाचे बाइक सवार युवक की किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हुई है,शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के शिनाख्त का प्रयास कर रही है। पुलिस ने शिनाख्त के लिए मृतक की फोटो सोशल मीडिया पर भी साझा की है।

संदीपन घाट थाना प्रभारी शशिकांत मिश्रा ने बताया कि बाइक सवार का शव मिला है,मृतक के पास में कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। बाइक पर लगा नंबर जांच में फर्जी निकला है। यह नंबर किसी दूसरी गाड़ी का है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बाइक को थाने ले जाकर जांच की जा रही है। मृतक की पहचान के लिए प्रयास कर रही है। शिनाख्त होते ही परिजनों को सूचित किया जाएगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor