कौशाम्बी,
देशी बम फेंककर हत्या का प्रयास करने वाले दो युवक अरेस्ट,पुरानी रंजिश में युवक के घर पर फेंका था देशी बम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पुरानी रंजिश में युवक के घर पर बम फेंकने वाले दो युवकों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिए है,पुलिस ने दोनो आरोपी युवकों को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।
मामला पिपरी थाना क्षेत्र के लोधौर गांव का है जहा बुधवार को भैयालाल सोनी पुत्र स्व० दशरथलाल के घर पर पुराने विवाद को लेकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने कि नीयत से उसके ऊपर देशी बम फेका गया, जिसमें वह बाल बाल बच गए।
भैया लाल की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और आरोपी युवकों की तलाश कर रही थी,इस मामले में एसपी राजेश कुमार ने थाना प्रभारी पिपरी को जल्द खुलासे के लिए निर्देशित किया था।
इसी क्रम में गुरुवार को पिपरी थाना पुलिस टीम ने दो वांछित आरोपियों सुभाष सिंह पुत्र धारा सिंह निवासी लोधौर थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी और आशीष कुमार उर्फ गोलू पुत्र स्व० मनोज कुमार निवासी बहुगरा थाना सराय अकिल हाल पता ग्राम सेवथा थाना पिपरी को गौहर अली का पुरा नहर पुलिया से अरेस्ट कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ लिखापढ़ी कर न्यायालय भेजा गया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।