व्यापारी को बंधक बनाकर लूट करने वाला आरोपी अरेस्ट,लूट का माल बरामद

कौशाम्बी,

व्यापारी को बंधक बनाकर लूट करने वाला आरोपी अरेस्ट,लूट का माल बरामद,

यूपी के कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में व्यापारी परिवार को बंधक बनाकर लूट हुई थी,व्यापारी मनीष जायसवाल पुत्र शिवबाबू जायसवाल निवासी ग्राम कोखराज ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर पर सो रहे थे तभी छत की सीढी की तरफ से कुछ अज्ञात चोर घर में घुस आए तथा उनके सिर पर रॉड से वार कर दिया एवं उसके बाद घर में रखे आभूषण व नगदी लूटकर भाग गए।

सूचना पर थाना कोखराज पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था और घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी राजेश कुमार ने टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए थे।

कोखराज थाना पुलिस ने लूट के मामले में वांछित चल रहे तौफीक उर्फ सोनू फकीर पुत्र मो० अहमद निवासी ग्राम कोखराज थाना कोखराज अरेस्ट कर लिया,पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में लूटे गए 8,000 रूपये व आभूषण बरामद किए है।

गहन पूछताछ करने पर आरोपी मो० तौफीक उर्फ सोनू फकीर ने पुलिस को बताया कि मैंने अपने खर्चों को पूरा करने के लिए अपने 02 अन्य साथियों के साथ मिलकर 03/04 अगस्त की रात्रि में मनीष जयसवाल के घर में छत के रास्ते से घुसकर हसिया सटाकर रुपये व गहनों की लूट की थी। मेरे एक साथी का नाम रोहित पुत्र अमरनाथ निवासी ग्राम कोखराज थाना कोखराज है एवं दूसरे साथी को मैं नहीं जानता वह रोहित के साथ आया था। लूट के माल को हम तीनों ने आपस में बांट लिया था, जो माल मेरे हिस्से में मिला था उसको लेकर मैं बाजार बेचने के लिए जा रहा था एवं कोखराज चौराहे पर अपने साथी रोहित के आने का इंतजार कर रहा था।तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

पुलिस में आरोपी के खिलाफ लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया,वही पुलिस अब रोहित एवं एक अन्य की तलाश में जुट गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor