कौशाम्बी,
70 साल की वृद्ध महिला को हुई खाने में पनीर खाने की इच्छा,पति और बेटे ने पनीर लाकर नही दिया तो उठा लिया खौफनाक कदम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक अजीब घटना सामने आई है जहा एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला ने महज पति से रोज रोज के विवाद के चलते खौफनाक कदम उठा लिया और आत्महत्या करने के लिए संदीप घाट गंगा स्नान घाट पहुंच गई,जहा मौजूद लोगों ने वृद्ध महिला को नदी में छलांग लगाने से पहले ही पकड़ लिया और पुलिस को बुलाकर सौंप दिया,पुलिस ने वृद्ध महिला से पूछताछ की और उसके परिजनों को बुलाकर समझा बुझाकर घर भेज दिया।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के संदीपन घाट का है जहा नगर पालिका भरवारी के पांडेमऊ की रहने वाली 70 वर्षीय यशोदा देवी पत्नी उदय राज अग्रहरि शनिवार की सुबह घरेलू कलह से परेशान होकर अचानक से संदीपन घाट गंगा नदी में कूदने पहुंच गई, स्थानीय लोगों ने वृद्ध महिला को गंगा नदी में छलांग लगाने से पहले ही पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध महिला से पूछताछ की और उनके परिजनों को सूचना दी। सूचना पर महिला के पति उदय राज अग्रहरि, दमाद, ओमकार, पड़ोसी मुलदीप, आदर्श, रामनरेश आदि पहुंचे तो पुलिस पूछताछ में वृद्ध महिला ने बताया कि घर में मौजूद उसका पति अक्सर उसको मारता पीटता है। साथ ही गृहस्थी का कोई सामान मांगने पर नही लाता है।उसकी पनीर खाने की इच्छा थी वो भी नही लाया। उसकी तीन बेटियाँ है। सभी की शादियाँ हो चुकी है। घर में नाती व पति के साथ रहती हूँ । फिलहाल पुलिस ने महिला को समझा बुझाकर परिजनों को सौंप कर घर वापस भेज दिया।