कौशाम्बी,
कौशाम्बी और फतेहपुर पुलिस को चकमा देकर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच गई सिराथू विधायक पल्लवी पटेल,पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल,एसपी से की बात,
यूपी के फतेहपुर जनपद के धाता थाना क्षेत्र के अजरौली पल्लावा गांव पीड़ित परिवार से मिलने जा रही सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल को रोकने के लिए फतेहपुर और कौशाम्बी जिले की पुलिस जिले के बॉर्डर पर लगाई गई थी,लेकिन पल्लवी पटेल पुलिस को चकमा देकर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच गई।पल्लवी पटेल ने फतेहपुर एसपी से फोन पर बात की और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए।
फतेहपुर जनपद के धाता थाना क्षेत्र के अजरौली पल्लावा गांव में 26 अगस्त को तीन लोगों पर जानलेवा हमला किया गया था,जिसमें केशपाल सिंह पटेल की कुल्हाड़ी से काटकर श्याम जी पांडेय ने हत्या कर दी थी।वही दो लोग घायल हो गए थे,जिनक इलाज चल रहा है।
कौशाम्बी जिले से सिराथू की विधायक पल्लवी पटेल कानपुर से फतेहपुर के लिए आ रही थी और धाता थाना क्षेत्र के अजरौली पल्लावा गांव जाने के लिए सिराथू होते हुए जाना चाह रही थी,लेकिन उन्हें कौशाम्बी जिले की पुलिस ने कनवार बॉर्डर पर रोक लिया गया,इस पर पल्लवी पटेल ने अपने सिराथू कार्यालय जाने की इच्छा जताई,जिसके बाद पुलिस ने उन्हें उनके सिराथू कार्यालय जाने दिया।
जिसके बाद पल्लवी पटेल पुलिस को चकमा देकर बाइक से गांव के रास्ते से फतेहपुर जनपद के धाता थाना क्षेत्र के अजरौली पल्लावा गांव पहुंच गई और पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उनका दर्द साझा किया।इस दौरान पल्लवी पटेल ने फतेहपुर एसपी से फोन पर बात की और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कहा ।