कौशाम्बी,
युवकों की सरेआम बेरहमी से पिटाई करने वाले से पुलिस की मुठभेड़,आरोपियों ने पुलिस पर की फायरिंग,पुलिस की फायरिंग में एक आरोपी घायल,अन्य की तलाश जारी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सराय अकिल थाना क्षेत्र के फकीराबाद चौराहे पर युवको के साथ बेरहमी से मारपीट की गयी थी। जिसका वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । मारपीट में एक व्यक्ति छोटे लाल को गम्भीर चोटे आई है तथा उसका भाई व साले को भी घायल हुए हैं । पुलिस ने छोटे लाल के परिजनों की तहरीर पर ग्राम प्रधान सद्दाम हुसैन सहित 10 अन्य पर मुकदमा दर्ज किया था।
वांछित आरोपी सद्दाम पुत्र मोइनउद्दीन निवासी किशुनपुर अम्बारी थाना सराय अकिल से पुलिस टीम की शुक्रवार की सुबह मुठभेड़ हो गई,मुठभेड़ के दौरान आरोपी सद्दाम ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया,जवाबी फायरिंग में सद्दाम को गोली लगी है और उसे अरेस्ट कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,वही सद्दाम के अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए है, आरोपी सद्दाम के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा 315 बोर व दो खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया है ।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और टीम अन्य साथियों की तलाश कर रही है।