बाइक पर शव ले जाने वाले एवं शव के साथ अमानवीय व्यवहार व असंवेदनशील हरकत करने वालों के विरुद्ध पुलिस ने मामला किया दर्ज

कौशाम्बी,

बाइक पर शव ले जाने वाले एवं शव के साथ अमानवीय व्यवहार व असंवेदनशील हरकत करने वालों के विरुद्ध पुलिस ने मामला किया दर्ज,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बाइक पर शव ले जाने वाले एवं शव के साथ अमानवीय व्यवहार व असंवेदनशील हरकत करने वालों के विरुद्ध पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर कर मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस युवकों की तलाश में जुट गई है।

कड़ा धाम थाना क्षेत्र के गुलाम मोहम्मद का पुरवा गाँव की एक 47 वर्षीय महिला बुधरानी पत्नी छंगुलाल सरोज की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी, जिसकी सूचना पर पुलिस ने पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही करते हुए बाद पोस्टमार्टम बॉडी को घर वालों को सुपुर्द कर दिया था।

पोस्टमार्टम हाउस से मृतका के शव को टेम्पो के माध्यम से परिजन दाह संस्कार के लिए अपने घर ले गए। मृतका के परिजन दाह संस्कार की तैयारी कर रहे थे कि इसी बीच मृतका के मायके पक्ष के कुछ लोग विवाद करने लगे तथा शब को जबरदस्ती अपने साथ बाइक पर रखकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे। सोशल मीडिया पर बाइक से महिला का शव ले जाने का वीडियो भी वायरल हुआ था।

मृतका के शव के साथ इस तरह की अमानवीय व्यवहार व असंवेदनशील हरकत किये जाने पर क्षुब्ध होकर मृतका के पति छंग्गू लाल पुत्र छितई निवासी मोहब्बतपुर जीता थाना कड़ाधाम ने तीन लोगो के विरुद्ध थाना कड़ा धाम पर तहरीर दिया है, जिसके आधार पर थाना कड़ा धाम पर मु0अ0सं0 182/25 धारा 301/352/351 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया है।पुलिस मामले की जांच और युवकों की तलाश में जुट गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor