पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ 02 आरोपियों को किया अरेस्ट

कौशाम्बी,

पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ 02 आरोपियों को किया अरेस्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिले के संदीपन घाट थाना पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान चन्दवारी रोड पर सगरा मोड पुलिया के पास से 02 युवकों प्रदीप कुमार पुत्र राजाराम निवासी कुडा थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज और ज्ञान प्रकाश मिश्रा पुत्र स्व० राजाराम मिश्रा निवासी ग्राम जमलामऊ थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ को चोरी की बाइक के साथ अरेस्ट किया है।

पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की एक बाइक जिसका नम्बर UP62 AB4584 (चेचिस न0 MBLHA10EZCHC05354) बरामद किया है, जिसके नम्बर प्लेट को बदलकर नं0 UP70 CD8081 का नंबर प्लेट लगाकर वह चला रहे थे।

पुलिस ने दोनो आरोपी युवकों को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor