बिना अनुमति के जलूस निकालकर भड़काऊ नारेबाजी करने वाले 7 नाबालिग लड़कों सहित 10 को हिरासत में लेकर पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी,

बिना अनुमति के जलूस निकालकर भड़काऊ नारेबाजी करने वाले 7 नाबालिग लड़कों सहित 10 को हिरासत में लेकर पुलिस जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में मंझनपुर कभी में बिना पुलिस और प्रशासन की अनुमति के जलूस निकालकर भड़काऊ नारेबाजी करने वाले 7 नाबालिग लड़कों सहित 10 को पुलिस ने हिरासत में लिया है,पुलिस सभी को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

मामला शुक्रवार की देर शाम का मंझनपुर कब एक है जहा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें कुछ लड़कों द्वारा बिना अनुमति के हाथ में तख्ती लेकर जुलूस निकालकर धार्मिक भड़काऊ नारेबाजी कर माहौल बिगाडने का प्रयास किया जा रहा था, इस सम्बन्ध में थाना मंझनपुर पुलिस ने 15- 20 अज्ञात पर मामला दर्ज किया था।घटना की गम्भीरता को देखते हुये एसपी राजेश कुमार ने थाना मंझनपुर पुलिस को शीघ्र आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था।

इसी क्रम में थाना मंझनपुर पुलिस ने वीडियों की गहनता से जांच की और पाया गया कि जनपद कानपुर नगर में दर्ज हुयी FIR के विरोध स्वरूप कुछ नवयुवकों द्वारा कस्बा मंझनपुर में नारेबाजी करते हुए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ। भड़काऊ नारेबाजी करते हुये आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने वालों की पहचान कर 7 नाबालिक लड़कों सहित कुल 10 लड़को को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही कर रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor