विजिलेंस टीम ने कौशाम्बी के मंझनपुर ब्लॉक में तैनात सफाई कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए गंगे हाथ किया अरेस्ट,पूछताछ जारी

कौशाम्बी,

विजिलेंस टीम ने कौशाम्बी के मंझनपुर ब्लॉक में तैनात सफाई कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए गंगे हाथ किया अरेस्ट,पूछताछ जारी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में मंझनपुर ब्लॉक में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात शिवनंदन एडीओ पंचायत में बाबू की तरह काम करता है। शनिवार को प्रयागराज की विजिलेंस टीम ने शिवनंदन को 5500 रुपये रिश्वत लेते अरेस्ट किया है।

बताया जा रहा है कि कौशाम्बी ब्लॉक के बरई बंधवा में तैनात सफाई कर्मचारी शिवचरण का कुछ दिनों पहले कौशाम्बी ब्लॉक में ट्रांसफर हुआ है।पत्रावली को यहां से भेजने के नाम पर रिश्वत की मांग की गई थी। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

वहीं कोतवाली प्रभारी मंझनपुर सुनील सिंह ने बताया कि विजिलेंस टीम ने उनको कार्रवाई के बाद जानकारी दी है। वह आरोपी को कोतवाली नहीं लाए। प्रयागराज में ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor