लाठी-डंडों से युवक पर हमला मामले में हिंदू रक्षा समिति के जिला संयोजक सहित छह आरोपी अरेस्ट,भेजे गए जेल

कौशाम्बी,

लाठी-डंडों से युवक पर हमला मामले में हिंदू रक्षा समिति के जिला संयोजक सहित छह आरोपी अरेस्ट,भेजे गए जेल,

यूपी के कौशाम्बी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को विपक्षियों ने एक युवक पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना की जानकारी पर कौशाम्बी एसपी राजेश कुमार के निर्देश पर सक्रिय हुई मंझनपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हिन्दू रक्षा समिति के जिला संयोजक सहित छह हमलावरों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठी डंडा और लोहे की रॉड भी बरामद किया हैं।

मामला 30 सितंबर 2025 का है, जब अभिमन्यु उर्फ बब्लू ओझा पुत्र कृष्णा प्रसाद ओझा निवासी दशरथपुर विसारा थाना कोखराज ने तहरीर देकर बताया कि विपक्षियों ने उसे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा। हमले में वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा और उसे गंभीर चोटें आईं। पीड़ित की तहरीर पर थाना मंझनपुर में मुकदमा अपराध संख्या 322/25 धारा 191(2)/191(3)/352/351(2)/109 बीएनएस के तहत अभियोग दर्ज किया गया।

एसपी के आदेश के बाद मंझनपुर पुलिस टीम ने हिन्दू रक्षा समिति के जिला संयोजक वेद प्रकाश पांडे सत्यार्थी सहित छह हमलावरों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडा और लोहे की रॉड बरामद किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में पुष्पेन्द्र पाण्डेय पुत्र संतोष कुमार पाण्डेय निवासी टेनशाह आलमाबाद, वेद पाण्डेय उर्फ वेद प्रकाश पाण्डेय पुत्र स्व. रामजी पाण्डेय निवासी हाजीपुर पतौना, वीरेन्द्र दिवाकर पुत्र पितई दिवाकर निवासी जाफरपुर महावा थाना पश्चिम शरीरा, सर्वेश पटेल पुत्र पन्ना लाल निवासी सोनारन का पुरवा अंबाबा पश्चिम थाना मंड़ानपुर, शिवम पाण्डेय पुत्र सुशील पाण्डेय निवासी हर्रायपुर थाना संदीपनघाट और मुकुल उपाध्याय पुत्र अनिल उपाध्याय निवासी बलकरनपुर थाना संदीपनघाट शामिल हैं।

मंझनपुर पुलिस ने सभी आरोपियों को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी करने के बाद न्यायालय भेज दिया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor