कौशाम्बी,
कौशाम्बी में रिश्ते का कत्ल,कलयुगी बेटे ने ज़मीन और रुपयों की लालच में मां की हत्या कर फांसी पर लटका दिया था शव,
यूपी के कौशाम्बी जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में मां-बेटे के रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। जहा एक कलयुगी बेटे ने ज़मीन और रुपयों की लालच में अपनी ही मां की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी के फंदे से लटका दिया।
घटना ग्राम खेवरां की है जहा की शांता देवी पत्नी शिव प्रसाद सिंह का कुछ दिन पहले उनका शव घर के अंदर संदिग्ध हालत में फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला संदिग्ध लगा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई।
पुलिस ने मृतका के भाई जय सिंह की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान मृतका का बेटा किशन किशोर उर्फ बीनू पर शक गहराया। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे जनपद चित्रकूट से अरेस्ट कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने ज़मीन और रुपयों को लेकर मां की हत्या की थी। उसने बताया कि मां ने तीन लाख रुपये देने से मना कर दिया था, जिससे गुस्से में आकर उसने यह कदम उठा लिया। हत्या के बाद आरोपी ने शव को फांसी पर लटका दिया ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे।