कौशाम्बी में चित्रकूट जाने के लिए निकले कोटेदार की हत्या का खुलासा,भतीजा ही निकला चाचा का कातिल,खेत की मेड़ को लेकर हुआ था विवाद,पुलिस ने किया अरेस्ट

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में चित्रकूट जाने के लिए निकले कोटेदार की हत्या का खुलासा,भतीजा ही निकला चाचा का कातिल,खेत की मेड़ को लेकर हुआ था विवाद,पुलिस ने किया अरेस्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिले में दीपावली की सुबह दीपक जलाने के लिए चित्रकूट जाने के लिए निकले कोटेदार की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है,पुलिस ने कोटेदार की हत्या के आरोप में हत्या की सूचना देने वाले भतीजे को ही अरेस्ट किया है,कुछ दिनों पूर्व खेत की मेड़ को लेकर विवाद हो गया था,जिसको लेकर मृतक ने सबके सामने माफी भी मांग की थी,लेकिन बदले की आग भतीजे के सीने में जल रही थी,जिसके चलते उसने साजिश रची और चित्रकूट के जाने के बहाने से साथ में निकले चाचा की उसने चाकुओं से गोदकर नृशंस हत्या कर दी,पुलिस ने शक के आधार पर भतीज एको पकड़कर कर्रा किया तो घटना का खुलासा हो गया,पुलिस ने भतीजे को अरेस्ट कर लिया,उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

घटना करारी क्षेत्र की है जहा सोमवार की सुबह छोटेलाल गुप्ता और उसका भतीजा राहुल पुत्र बाबूलाल अमावस्या पर स्नान हेतु चित्रकूट जा रहे थे, सोधिया नहर पुल ग्राम रक्सवारा के पास उसकी राहुल ने हत्या कर दी, और पुलिस को सूचना दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और भतीजे राहुल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया,पुलिस जांच में जुटी हुई थी।

एसपी राजेश कुमार के निर्देश पर थाना करारी पुलिस टीम सर्विलांस, मोबाइल के सीडीआर एवं अन्य तकनीकी व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर मृतक के भतीजे राहुल गुप्ता बाबूलाल निवासी ग्राम रक्सवारा थाना करारी को अरेस्ट  किया गया है। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

पुलिस को राहुल गुप्ता ने कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मेरा, मेरे चाचा छोटेलाल से 15 दिन पूर्व जमीन के सम्बन्ध में झगड़ा हुआ था परन्तु दोनों पक्षों के परिजनों द्वारा समझा बझाकर शान्त करा दिया था लेकिन मेरे मन में इसको लेकर खुन्नस बनी रही और मैने बाहर से सब कुछ ठीक होने का दिखावा करते हुए अपने चाचा छोटेलाल से सम्पर्क बनाए रखा और योजनाबद्ध तरीके से मैने अमावस्या के दिन दिवाली के त्यौहार के अवसर पर चित्रकूट स्नान करने हेतु ले जाने के लिए तैयार कर लिया।स्नान हेतु जाने के लिये चाचा की सहमति मिलने पर मैने चाचा को रास्ते से हटाने के उद्देश्य से एवं जान से मारने की नियत से चाकू की व्यवस्था की और भोर में मैंने चाचा को घर से बुलाकर चित्रकूट जाने हेतु अपनी मोटर साइकिल पर बैठा कर चल दिया।

जैसे ही हम लोग सोंधिया नहर पुलिया के पास पहुंचे तो सुनसान स्थान देखकर मुझे लगा कि यही अच्छा मौका है और मैने मोटर साइकिल रोककर चाकू मारकर चाचा की हत्या कर दी। इसके बाद मैंने पुलिस व जनता को भ्रमित करने के उद्देश्य से लाश को नहर में डाल दिया था और आसपास के लोगों को बताया कि किसी ने मेरे चाचा की हत्या कर दी है।

पुलिस ने लिखापढ़ी कर आरोपी राहुल को न्यायालय पेश किया है जहां से उसे जेल भेजे दिया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor