कौशाम्बी,
मोबाइल चार्ज करते समय युवक की करंट लगने से हुई मौत,परिजनो में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर लगाते समय करंट लगने से युवक की मौत हो गई,युवक अपने ननिहाल में रहता था,युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है,घटना ले सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के रामपुर सुहेला की है जहा सुबह मोबाइल चार्ज करते समय करंट लगने से युवक की मौके पर मौत हो गई ।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार सिराथू ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिछौरा गाँव निवासी सुनील कुमार पटेल पुत्र लाल चंद पटेल अपने ननिहाल में रहकर वायरिंग का काम करता था, सुबह छत पर मोबाइल चार्ज करते वक़्त शार्ट सर्किट हो जाने के कारण सुनील करन्ट का झटका लगने से गिर गया ,पड़ोसी को जानकारी मिलने पर उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया ,लेकिन रास्ते मे ही सुनील ने दम तोड़ दिया। जब घर वालो को जानकारी हुई तो रोते बिलखते अपने ननिहाल पहुंचे,सुनील की मौत से परिजनों का रो रो कर उनका बुरा हाल हो गया। मौके पर ग्राम प्रधान बड़े लाल ,चौकी इंचार्ज सिंघिया ने अपने हमराहियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।








