धर्म परिवर्तन कराने को आयोजित हो रही थी चंगाई सभा,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक को किया अरेस्ट

कौशाम्बी,

धर्म परिवर्तन कराने को आयोजित हो रही थी चंगाई सभा,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक को किया अरेस्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सराय अकिल थाना क्षेत्र के कोटिया गांव में धर्म परिवर्तन कराने को आयोजित चंगाई सभा के आयोजन एवम अन्य के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है,पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट भी किया है।

सराय अकिल थाना क्षेत्र के कोटिया गांव के दिर्गज ने बताया कि उसके गांव के कल्लू उर्फ जगजीवन के घर में काफी दिनों से ईसाई धर्म की चंगाई सभा आयोजित की जा रही है। प्रार्थना सभा के नाम पर गांव के सीधे साधे अनुसूचित समुदाय के लोगों को को गंभीर बीमारियों से निजात दिलाने के नाम पर पैसा कमाया जा रहा है।

दिर्गज के मुताबिक बीते 11 जून को दोपहर 11 बजे से दो बजे तक कल्लू के घर पर सभा आयोजित हुई थी। जिसमें ईसाई धर्म के माध्यम से लोगों को चमत्कार दिखाकर उल्लू बनाया गया है। आरोप है कि प्रार्थना सभा में लोगों को बरगलाने में कोटिया गांव का अभिषेक व इमलीगांव का रमेश बखूबी कल्लू का साथ दे रहे हैं।

मामले की शिकायत शनिवार शाम उसने थाने में किया है। शिकायत पर पुलिस ने कल्लू, अभिषेक व रमेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शाम को हो पुलिस ने कोटिया गांव से जगजीवन को गिरफ्तार कर लिया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor