भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में 29 और 30 अक्टूबर को होगा 14वीं नॉर्थ एंड नॉर्थ ईस्टर्न रीजन स्कूल एथलेटिक एंड कल्चरल मीट का भव्य आयोजन

कौशाम्बी,

भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में 29 और 30 अक्टूबर को होगा 14वीं नॉर्थ एंड नॉर्थ ईस्टर्न रीजन स्कूल एथलेटिक एंड कल्चरल मीट का भव्य आयोजन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में भारतीय विद्या भवन मुंबई द्वारा आयोजित दो दिवसीय एथलेटिक मीट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 29 एवं 30 अक्टूबर को आयोजित होने जा रहा है, जिसमें भारतीय विद्या भवन द्वारा संचालित भारत के नॉर्थ एवं नॉर्थ ईस्टर्न के समस्त कॉलेज के छात्रों का समूह प्रतिभाग करने जा रहा है।

प्रतियोगिता में जयपुर,पंचकूला,अमृतसर, अगरतला,प्रतापनगर,दिल्ली, रेनूकूट,कोलकाता,हल्दिया एवं चंडीगढ़ के स्कूलों के छात्र एवं उनका समूह अपने अध्यापकों एवं कोच के साथ प्रतिभाग करने के लिए आ रहे हैं, जिनका सीधा मुकाबला भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के छात्रों से होगा।इससे पहले यह एथलेटिक मीट कोलकाता,जयपुर और अन्य प्रदेशों में 13 बार आयोजित हो चुकी है, जिसमें भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी 7 बार ओवरऑल चैंपियन का खिताब हासिल कर चुका है।

इस बार 14वीं एथलेटिक मीट की जिम्मेदारी भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी को प्रदान की गई है।प्रतियोगिता का शुभारंभ 29 अक्टूबर 2025 बुधवार को सुबह 9 बजे निदेशक संदीप सक्सेना एवं प्रबंध समिति के अनेक सदस्यों की उपस्थिति में प्रारंभ होगी।उक्त जानकारी भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के निदेशक  संदीप सक्सेना एवं उप-प्रधानाचार्य सुधाकर सिंह ने दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor