यूपी में SIR से पहले 46 IAS अफसरों का तबादला,कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी का हुआ ट्रांसफर,अमित पाल बनाए गए कौशाम्बी डीएम

उत्तर प्रदेश,

यूपी में SIR से पहले 46 IAS अफसरों का तबादला,कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी का हुआ ट्रांसफर,अमित पाल बनाए गए कौशाम्बी डीएम,

उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है,SIR से पहले 46 IAS अफसरों का तबादला हुआ है।

कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी का भी तबादला हुआ है,डीएम मधुसूदन हुल्गी को विशेष सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है,वही अमित पाल कौशाम्बी के नए डीएम बनाए गए है।

धनलक्ष्मी को डीजी मत्स्य बनाया गया,राजेश कुमार मंडलायुक्त मिर्जापुर बने,प्रखर कुमार सिंह CDO वाराणसी बनाए गए,बलरामपुर के DM भी बदले गए,नंद किशोर कलाल वीसी गाजियाबाद प्राधिकरण बने। IAS वन्दिता श्रीवास्तव CDO कुशीनगर बनाई गयी है,

IAS कृतिका ज्योत्सना जिलाधिकारी बस्ती बनाई गई डीएम हाथरस राहुल पांडे विशेष सचिव राज्य कर बनाए गए।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor