पिता की हत्या करने वाले दोनों कलयुगी बेटे अरेस्ट,भेज गए जेल

कौशाम्बी:पिता की हत्या करने वाले दोनों कलयुगी बेटे अरेस्ट,भेज गए जेल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में संपत्ति के लिए अपने पिता की हत्या करने वाले दोनों कलयुगी बेटो को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है,पुलिस ने दोनो कलयुगी बेटो को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया गया जहा से उन्हे जेल भेजे दिया गया।

घटना करारी थाना क्षेत्र के करारी कस्बे के नेता नगर मोहल्ले की है,जहा के दुर्गा प्रसाद उम्र 60 वर्ष ने अपने बेड़े बेटे ज्ञान की पत्नी के नाम अपनी सारी संपत्ति कर दी,यही नहीं दुर्गा प्रसाद को उनके भाई की मृत्यु के बाद उनके संतान नहीं होने के चलते दुर्गा प्रसाद को ही भाई की भी सारी संपत्ति मिल गई थी,जिसको भी वह अपनी बहू को लिखने जा रहे थे,जिससे नाराज होकर दुर्गा प्रसाद के दोनों बेटे बीरेंद्र और विमलेश ने अपने पिता दुर्गा प्रसाद और बड़े भाई ज्ञान से जमकर मारपीट की,जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए,जिसमे पिता दुर्गा प्रसाद की इलाज के दौरान। मौत हो गई थी वही जान का इलाज अभी भी चल रहा है।

सीओ मंझनपुर शिवांक सिंह ने बताया कि पिता की गैर इरादतन हत्या करने वाले वीरेंद्र और विमलेश को पुलिस ने आलकत्ल के साथ अरेस्ट कर लिया है,विधिक कार्रवाई के बाद दोनों को न्यायालय पेश किया गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor