शॉर्ट सर्किट से SBI बैंक के एटीएम में लगी आग,धू धू कर जला ATM

कौशाम्बी:

शॉर्ट सर्किट से SBI बैंक के एटीएम में लगी आग,धू धू कर जला ATM,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एसबीआई बैंक के एटीएम में बुधवार की शाम को अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई , देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और एटीएम धू धू कर जलने लगा, इस दौरान बैंक में हड़कंप मच गया।

घटना सिराथू तहसील क्षेत्र के मोइनुद्दीनपुर बेला गांव स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम की है जहा शॉर्ट सर्किट से आग लग गई,बैंक के एटीएम में आग लगने की जानकारी होने पर बैंक के शाखा प्रबंधक योगेश त्रिपाठी ने आनन फानन में फायर बिग्रेड को सूचना दी,सूचना के बाद पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।

शाखा प्रबंधक योगेश त्रिपाठी ने बताया कि फिलहाल आगजनी से कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन एटीएम कक्ष पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है,बाकी जांच के बाद ही नुकसान का आकलन किया जा सकेगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor