15 नवंबर से फास्टैग खराब होने पर टोल प्लाजा पर नहीं देना होगा दोगुना टोल शुल्क,आनलाइन पेमेंट के माध्यम से मात्र 25 प्रतिशत अधिक देकर टोल पार कर सकेंगे वाहन चालक

कौशाम्बी: 15 नवंबर से फास्टैग खराब होने पर टोल प्लाजा पर नहीं देना होगा दोगुना टोल शुल्क,आनलाइन पेमेंट के माध्यम से मात्र 25 प्रतिशत अधिक देकर टोल पार कर सकेंगे वाहन चालक,

यूपी के कौशाम्बी जिले के कोखराज हंडिया बाईपास मार्ग पर स्थित टोल प्लाजा सहित देशभर के टोल प्लाजा पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने वाहन चालकों को एक नई और बड़ी राहत दी है। 15 नवंबर 2025 से एक नया नियम लागू हो रहा है,इस लागू होने वाले नियमों के तहत अब फास्टैग न होने,फास्टैग ब्लैकलिस्ट होने अथवा बैलेंस कम होने पर अब टोल प्लाजा पर वाहन चालकों से दोगुना टोल शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके बजाय यदि वाहन चालक UPI अथवा किसी अन्य डिजिटल माध्यम से टोल शुल्क का भुगतान करता है, तो उसे मात्र 1.25 गुना (सवा गुना) ही टोल शुल्क देना होगा और वह टोल प्लाजा को पार कर सकेगा।

नए नियमों के अनुसार फास्टैग में तकनीकी गड़बड़ी या उसके उपलब्ध न होने की स्थिति में वाहन चालकों को दोगुना टोल शुल्क देना पड़ता था,लेकिन अब उनके पास तीन विकल्प होंगे।वह सामान्य दर पर फास्टैग से भुगतान कर सकते हैं, नकद भुगतान कर दोगुना टोल दे सकते हैं, या UPI अथवा डिजिटल पेमेंट का प्रयोग कर मात्र 1.25 गुना टोल शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए, यदि किसी वाहन का टोल शुल्क 100 रुपये है,तो फास्टैग से 100 रुपये, नकद से 200 रुपये और UPI से 125 रुपये का भुगतान करना होगा।

कोखराज टोल प्लाजा के टोल मैनेजर अनूप पांडे ने बताया कि इन नए नियमों का मुख्य उद्देश्य डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना है, जिससे टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी कतारें और विवादों में कमी आएगी। तकनीकी गड़बड़ी या सर्वर फेल होने की स्थिति में वाहन चालकों को टोल नहीं देना होगा, जिससे उन्हें अनावश्यक शुल्क से बचाव मिलेगा। UPI से भुगतान की सुविधा से लेनदेन में आसानी होगी और नकद संबंधी धोखाधड़ी की आशंका भी कम होगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor