कौशाम्बी: शेयर मार्केट एप के माध्यम से इन्वेस्ट के नाम पर ठगी करने वाले इंटरनेशनल गैंग का पर्दाफाश,ढाई करोड़ की ठगी का हुआ पर्दाफाश,मध्य प्रदेश के तीन शातिर ठग अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले के एक व्यापारी से शेयर मार्केट एप के माध्यम से इन्वेस्ट के नाम पर 61 लाख रुपए की ठगी करने वाले इंटरनेशनल गैंग का कौशाम्बी जिले की साइबर क्राइम थाना और सायबर सेल पुलिस टीम ने पर्दाफाश किया है,पुलिस टीम ने मध्य प्रदेश के भोपाल से तीन शातिर ठगो रणदीप मड़ावी जिला नीलबढ़ भोपाल मध्य प्रदेश,धीरज मालवीय जिला रातीबढ़ भोपाल मध्य प्रदेश,शुभम पटेल पिपलानी भोपाल को अरेस्ट किया है,यह शातिर ठग कई फर्जी एकाउंट खोलकर उसमें लोगो से शेयर मार्केट में रुपया इन्वेस्ट करने के नाम पर रुपया लेते थे और उनके एप पर रुपए तो दिखते थे लेकिन वह उसे निकाल नहीं सकते थे।
पुलिस टीम ने तीन शातिर ठगो को अरेस्ट कर लिया और कौशाम्बी जिले के व्यापारी का बीस लाख रुपया फ्रिज कर दिया है।एसपी राजेश कुमार न प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया है और पुलिस टीम को 15 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि पुरस्कार में दी है।
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के एक रामदत्त त्रिपाठी द्वारा पुलिस और NCRP पोर्टल पर दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर जिले की साइबर क्राइम थाना पुलिस और साइबर सेल ने संयुक्त रूप से मामले का खुलासा किया है और पुलिस टीम ने आवेदक का बीस लाख रुपया फ्रिज कर दिया है,जोकि जल्द ही उनको मिल जाएगा।
एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने मध्य प्रदेश के रणदीप मड़ावी जिला नीलबढ़ भोपाल मध्य प्रदेश,धीरज मालवीय जिला रातीबढ़ भोपाल मध्य प्रदेश,शुभम पटेल पिपलानी भोपाल को अरेस्ट किया है,पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से तीन मोबाइल,एक एप्पल का फोन, आया के लैपटॉप,एक कंप्यूटर,एक प्रिंटर,तीन क्यू आर कोड,8 चेकबुक,16 ATM, 11 आधार,11 पैनकार्ड,3 टूरिस्ट बीजा,बीस लाख की धनराशि होल्ड की गई।
एसपी ने बताया कि NCRP पोर्टल पर कौशाम्बी जिले सहित अरुणाचल प्रदेश,महाराष्ट्र,कर्नाटका,हरियाणा,दिल्ली,पंजाब में ठगी के कई मामले दर्ज है,उन शातिरों पर अन्य प्रदेश में भी मामले दर्ज है जिनकी जांच कराई जा रही है।








