कौशाम्बी:तालाब के पास विशाल अजगर मिलने से दहशत में ग्रामीण,कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग कर्मचारियों ने अजगर को पकड़ा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में तालाब के पास विशाल अजगर मिलने से हड़कंप मच गया,अजगर दिखाई पड़ने से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत फैल गई,अजगर निकलने की सूचना वन विभाग को दी गई,सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा और उस जंगल की तरफ ले गए।
मामला कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के दारानगर नगर पंचायत स्थित फसैय्या तालाब के पास का है जहा शनिवार की दोपहर एक 12 फीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। अजगर को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।अजगर को देखने के लिए लोग एक-दूसरे पर चढ़ते दिखाई दिए। अजगर के फुंफकारने पर कुछ लोग डरकर भागे और एक-दूसरे पर गिर पड़े।
स्थानीय लोगों ने अजगर निकलने की सूचना पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने के लगभग डेढ़ घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा और उस जंगल की तरफ ले गए।जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।








