कौशाम्बी में प्रेमी जोड़े की मंदिर में हुई शादी,रिश्ते में मौसी लगने के चलते परिजन नहीं थे राजी,पुलिस ने कराई शादी

कौशाम्बी:कौशाम्बी में प्रेमी जोड़े की मंदिर में हुई शादी,रिश्ते में मौसी लगने के चलते परिजन नहीं थे राजी,पुलिस ने कराई शादी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक प्रेमी जोड़े की मंदिर में शादी रचाई गई है,प्रेमिका प्रेमी युवक के रिश्ते में मौसी लगती थी,रिश्ते में मौसी लगने के चलते परिजन इस शादी में राजी नहीं थे,इस मामले की शिकायत युवती ने पुलिस से की थी,पुलिस ने दोनो परिवार को बुलाया और राजी कराकर दोनों की शादी मंदिर में करा दी।

मामला मोहब्बतपुर पैंसा थाना क्षेत्र का है जहा के कृष्णा कुमार उम्र 24 वर्ष पिता भोला प्रसाद निवासी जगन्नाथपुर के मुन्ना निवासी कांकोटा थाना राजपुर 23 वर्षीय संजना देवी से कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कृष्णा एवं उसके परिजन शादी के लिए राजी नहीं थे।

इस पर संजना देवी ने उदिहीन खुर्द चौकी में शिकायत की थी, जिस पर दोनों पक्षों को चौकी बुलवाया गया। समझाने पर दोनों पक्ष शादी के लिए तैयार हो गए। चौकी के बगल में में बने भगवान शंकर के मंदिर में संजना देवी एवं कृष्णा कुमार ने एक दूसरे को माला पहनाकर एवं मंगलसूत्र बांधकर शादी कर ली।

मौके पर बकायदे डीजे और बाजा के साथ मंदिर में प्रेमी जोड़े में साथ फेरे लेकर परिवार जनो और ग्राम प्रधान से आशीर्वाद लिया।इस मौके पर दोनों पक्षों के स्वजन मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor