उत्तर प्रदेश,यूपी में होमगार्डों को भी मिलेगी कैशलेश इलाज की सुविधा, सीएम योगी ने होमगार्ड संगठन के 63वे स्थापना दिवस पर दी बड़ी सौगात,
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में होमगार्ड के जवानों को शनिवार को बड़ी सौगात दी है। सीएम योगी ने होमगार्ड संगठन के 63 वें स्थापना दिवस समारोह में होमगार्ड जवानों को भी उपचार की कैशलेश इलाज की सुविधा प्रदान किए जाने की घोषणा की है। इससे पहले सीएम योगी ने प्रदेश में सभी वित्त विहीन स्कूल के शिक्षकों और अन्य स्टाफ को भी कैशलेश इलाज की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की थी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने समारोह में कहा कि होमगार्ड यातायात, डायल 112 व किसी आपदा में सराहनीय काम कर रहे हैं।विभाग जल्द होमगार्ड जवानों को भी कैशलेश इलाज की सुविधा प्रदान करने का प्रस्ताव दे। आयुषमान कार्ड की तरह होमगार्ड जवानों को भी इलाज के लिए कैशलेश इलाज की सुविधा दी जाएगी।








