अवैध शराब पर पुलिस में चलाया अभियान,50 ली0 अवैध शराब के साथ 03 अरेस्ट,एक कुंतल लहन कराया गया नष्ट

कौशाम्बी:अवैध शराब पर पुलिस में चलाया अभियान,50 ली0 अवैध शराब के साथ 03 अरेस्ट,एक कुंतल लहन कराया गया नष्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एसपी राजेश कुमार के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना करारी, सराय अकिल व कड़ाधाम पुलिस ने अभियान चलाकर अवैध शराब बना वाले 03 लोगो को अरेस्ट क्यूबाई।

पुलिस टीम ने अरेस्ट किए गए लोगों के ल कब्जे से 50 ली0 अवैध शराब बरामद किया है,पुलिस ने 01 कुंतल लहन भी नष्ट कराया है।

करारी थाना पुलिस ने 15 ली० अवैध शराब के साथ राजू पुत्र श्रीनाथ निवासी नेवारी हाल पता बरई बंधवा थाना करारी जनपद कौशाम्बी को अरेस्ट किया है।

सराय अकिल थाना पुलिस ने 20 ली० अवैध शराब के साथ इन्द्रराज पुत्र सम्बर निवासी पुरखास थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी को अरेस्ट किया है।

कड़ाधाम थाना पुलिस ने 15 ली0 अवैध शराब के साथ विश्राम पुत्र स्व० रामनिहोरे निवासी रसीदमई थाना कड़ाधाम जनपद कौशाम्बी को अरेस्ट किया है।पुलिस ने सभी आरोपियों को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया है जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor