कौशाम्बी:कौशाम्बी में कोहरे का कहर,ट्रैक्टर से टकराए बाइक सवार चार युवक,हादसे में तीन की मौत,एक अन्य घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक बाइक पर 4 युवक सवार होकर जा रहे थे,तभी अचानक पीछे से एक ट्रैक्टर में टक्कर लगने से घायल हो गए। घटना की सूचना पर सीओ कौशाम्बी और पश्चिम शरीरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया जहा डॉक्टर ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया है,वही एक युवक गम्भीर रूप से घायल है,जिसे प्राथमिक इलाज के बाद घायल को SRN प्रयागराज के लिए रिफर कर दिया गया है।
घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र की है जहा बरइसा गांव के पास एक बाइक पर चार युवक सवार होकर जा रहे थे,बाइक तभी अचानक ट्रैक्टर से टकरा गई,हादसे में जितेंद्र रैदास पुत्र गोपी रैदास उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी बरैसा, अनिल रैदास पुत्र राममूरत उम्र 23 वर्ष हिनोता थाना महेवाघाट और एक अज्ञात युवक उम्र लगभग 30 वर्ष की मौत हो गई,वही श्रीचन्द्र रैदास पुत्र प्रेमचंद उम्र 25 वर्ष ग्राम बरैसा गंभीर घायल है,जिसे प्राथमिक इलाज के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया है।








