कौशाम्बी:आम की बाग में पेड़ पर रस्सी के फंदे पर लटकता मिला युवक का शव,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में आम की बाग में पेड़ पर रस्सी के फंदे पर लटकता हुआ युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया,सुबह ग्रामीणों ने युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ देखा तो पुलिस को घटना की सूचना दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।
घटना चरवा थाना क्षेत्र के रतगहां गांव की है जहा गांव के बाहर ट्यूबवेल के पास आम की बाग में के पेड़ पर लटकता हुआ युवक का शव मिला है,ग्रामीण खेत की तरफ गए तो देखा तो हड़कंप मच गया,मृतक युवक की पहचान गांव के ही तीरथ सिंह पुत्र रामजश के रूप में हुई है,युवक की मौत की जानकारी होने पर परिजन भी रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए।
ग्रामीणों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी,सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।








