भरवारी में रेलवे क्रासिंग पर जल्द रेलवे अंडर पास ब्रिज के लिए इंजीनियर ने की डिजिटल नाप,बनाया नक्शा

कौशाम्बी:भरवारी में रेलवे क्रासिंग पर जल्द रेलवे अंडर पास ब्रिज के लिए इंजीनियर ने की डिजिटल नाप,बनाया नक्शा,

यूपी के कौशाम्बी जिले में भरवारी रेलवे क्रासिंग पर प्रस्तावित रेलवे अंडरब्रिज (RUB) के निर्माण के लिए इंजीनियर ने डिजिटल नापजोख शुरू कर दी है।

रेलवे अंडर पास ब्रिज के लिए डिजिटल नाप रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) नरेश पाल सिंह और मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) रजनीश अग्रवाल द्वारा 27 नवंबर को किए गए निरीक्षण के बाद हो रही है। जीएम ने प्रयागराज मंडल के डीआरएम रजनीश अग्रवाल और एडीआरएम नवीन प्रकाश सहित रेलवे के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ भरवारी रेलवे क्रॉसिंग का दौरा किया था।

निरीक्षण के दौरान रेलवे, पीडब्ल्यूडी और सेतु निगम के अधिकारियों ने जीएम और डीआरएम को जाम की समस्या से अवगत कराया था। उन्होंने भरवारी रेलवे फाटक के बगल से नौड़िया रोड होते हुए पानी टंकी स्थित राधा कृष्ण मंदिर से भरवारी बस स्टॉप तक बंद पड़ी पुराना प्राइमरी स्कूल की तरफ से RUB निर्माण का प्रस्ताव दिया था।

अधिकारियों ने बताया था कि इस स्थान पर RUB निर्माण से स्थानीय नागरिकों के मकानों को कोई क्षति नहीं होगी और लोगों की समस्या का समाधान भी हो जाएगा। प्रस्तावित RUB की ऊंचाई 6 मीटर और चौड़ाई 2.5 मीटर होगी। इस दौरान रेलवे अधिकारियों ने जीएम और डीआरएम को RUB निर्माण का नक्शा भी दिखाया था।

रेलवे जीएम और डीआरएम ने रेलवे और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया था। इसी निर्देश के बाद मंगलवार को रेलवे की पुल निर्माण करने वाली जांच टीम के शाहीन अख्तर और सुचित यादव ने आधुनिक यंत्रों से डिजिटल नापजोख की।

नापजोख करने वाली टीम ने बताया कि यह रिपोर्ट रेलवे के उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। वहां से रिपोर्ट को मंजूरी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी और फिर अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। कर्मचारियों ने यह भी बताया कि फिलहाल हर एक एंगल से डिजिटल नाप की जा रही है, जिसमें 4 से 5 दिन का समय लगेगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor