कौशाम्बी:सर्राफा व्यापारी से बदमाशो ने छीना आभूषणों से भरा बैग,शोर मचाने पर बदमाश भागे,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सर्राफा व्यापारी से बदमाशो ने आभूषणों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया,सर्राफा व्यापारी के शोर मचाने पर बदमाश बैग छोड़कर भाग निकले,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के भगौतीगंज क्षेत्र की है जहां के सर्राफा व्यापारी महेश स्वर्णकार और उनके पुत्र अभिनंदन स्वर्णकार दुकान बंद कर घर जा रहे थे। इसी दौरान दुकान के पास एक बदमाश ने अभिनंदन स्वर्णकार के हाथ से भरा हुआ बैग छीनने का प्रयास किया,व्यापारियों के विरोध करने और शोर मचाने पर बदमाश बैग छीनने में असफल रहा और फुलवारी की ओर भाग निकला। आसपास मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए बदमाश का पीछा किया, लेकिन रात के अंधेरे का फायदा उठाकर वह फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही सराय अकिल प्रभारी निरीक्षक वीर प्रताप सिंह ने बिना देर किए मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर क्षेत्र की घेराबंदी कराई। प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल जांच-पड़ताल शुरू कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने के निर्देश दिए और संभावित मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
सराय अकिल प्रभारी निरीक्षक वीर प्रताप सिंह ने बताया कि जल्द ही बदमाश की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा, घटना के बाद सर्राफा व्यापारियों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि समय पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति को संभाला, जिससे किसी बड़ी वारदात को टाल दिया गया।








