कौशाम्बी में लूट की घटनाओं के आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ में 01 लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल व 04 अन्य अरेस्ट

कौशाम्बी:कौशाम्बी में लूट की घटनाओं के आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ में 01 लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल व 04 अन्य अरेस्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिले में थाना चरवा अंतर्गत दो पहिया वाहन सवार अज्ञात लोगों द्वारा शिवप्रयाग गार्डन के पास सुबह एक व्यक्ति के साथ हुयी लूट (5000/- रुपये,मोबाईल आदि) की घटना एवं थाना पिपरी अंतर्गत भी 16.12.2025 को मोटर साईकिल सवार अज्ञात लोगों द्वारा 02 भिन्न-भिन्न लूट की घटनायें कारित की गयी थी जिनके सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया था। जिनके द्वारा उपरोक्त घटनाओ के अनावरण हेतु साक्ष्य संकलन,cctv फुटेज, सर्विलांस की सहायता लेकर, मुखबिर को लगाकर लगातार संदिग्ध व्यक्तियों तथा लूट के संदिग्ध अभियुक्तों के यहा दबिश दी जा रही थी तथा अलग अलग संवेदनशील स्थानो पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी।

इसी क्रम मे सोमवार की भोर मे चौकी प्रभारी चायल जो मनौरी पर चेकिंग कर रहे थे उनके द्वारा थानाध्यक्ष पिपरी को अवगत कराया की मनौरी पुल से तीन मोटरसाइकिल पर पांच अज्ञात व्यक्ति जो संदिग्ध हैं तेज गति से चेकिंग से भागते हुए कस्बा चायल की तरफ आ रहे हैं । सूचना प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष पिपरी और एसओजी प्रभारी द्वारा अपनी टीम के साथ कस्बा चायल की तरफ गए तभी सामने से आ रही तीन मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात लोग पुलिस को देखते ही अपनी मोटरसाइकिल वापस घुमाकर भागने लगे पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया गया, चौकी प्रभारी चायल द्वारा भी अपनी फोर्स के साथ सामने से आकर उक्त मोटरसाइकिल सवार लोगों को पकड़ने का प्रयास किया गया जिसपर अपने आप को घिरता देख वे लोग चायल से चरवा जाने वाले मार्ग पर भागने लगे पुलिस टीम ने तीन मोटरसाइकिल पर सवार 5 अज्ञात लोगों को आमने-सामने से घेर लिया, जिसमें से एक आरोपी बाइक छोड़कर भागने लगा तथा बाइक सवार 04 आरोपियों को पुलिस टीम ने पकड़ लिया । भाग रहे आरोपी का पिपरी पुलिस और एसओजी टीम ने पीछा किया,जिसपर आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया, पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही ने एक गोली भाग रहे बदमाश के पैर में लगी और वह घायल होकर जमीन पर गिर गया ।

पुलिस टीम ने सचिन पुत्र राम बहादुर निवासी रतगहाँ थाना चरवा कौशांबी,सोनू उर्फ अभिषेक कुमार पुत्र कमलेश पासी निवासी भागलपुर मुंडेरा धूमनगंज प्रयागराज ,सुजल उर्फ श्रेयजल भारतीया पुत्र कमलेश भारतीया निवासी चकिया प्रयागराज और अंकित पासी पुत्र सुरेंद्र पासी निवासी चकिया प्रयागराज( मुठभेड़ मे घायल) और बाबू राइडर उर्फ ओमी पासी पुत्र झुलूर पासी निवासी चकिया प्रयागराज को अरेस्ट कर लिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तीन बाइक, दो अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, 11 मोबाइल फोन, 5200 रुपये नगद बरामद किया है | घायल अंकित को तत्काल जिलाअस्पताल भिजवाया गया ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor