महंगे शौक को पूरा करने के लिए मोबाइल स्नैचिंग करने वाले दो युवक अरेस्ट,अन्य की तलाश जारी

कौशाम्बी:महंगे शौक को पूरा करने के लिए मोबाइल स्नैचिंग करने वाले दो युवक अरेस्ट,अन्य की तलाश जारी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में महंगे शौक को पूरा करने के लिए मोबाइल स्नैचिंग करने वाले दो युवको को पिपरी पुलिस ने अरेस्ट किया है,युवकों से पुलिस ने तीन मोबाइल बरामद किया है,पकड़े गए युवक एक दुकानदार के माध्यम से मोबाइल को बेच देते थे,पुलिस मोबाइल स्नैचर्स गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।

मामला पिपरी थाना क्षेत्र में मोबाइल छिनैती की सूचना के आधार पर अलग-अलग तारीखों में 04 मामले दर्ज किये गये थे। घटनाओं के अनावरण एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसपी राजेश कुमार ने टीमों का गठन कर निर्देश दिये थे। पुलिस टीम साक्ष्य संकलन, सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी,पुलिस को सूचना मिली कि लूट और छिनैती की घटना करने वाले तीन युवक पावर हाउस बलहेपुर के पीछे खड़े है।

सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने घेरा बन्दी करते हुये पावर हाउस के पास पहुंचे तो युवक भागने लगे,पुलिस ने 02 युवकों को दौड़ाकर पकड़ लिया तथा एक युवक सफेद अपाचे मोटरसाइकिल से भागने में सफल रहा। पकड़े गये युवकों से नाम पता पूछने पर अपना नाम विपिन उर्फ ननका पुत्र ओमप्रकाश उर्फ फकीरे सोनकर निवासी मंदर थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज तथा सुनील पुत्र शिवप्रसाद सरोज निवासी मंदर थाना पूरामुफ्ती प्रयागराज बताया। पुलिस ने आरोपी विपिन के कब्जे से छिनैती का 02 मोबाइल फोन और सुनील के कब्जे से छिनैती का 01 मोबाइल फोन बरामद हुआ।

पुली द्वारा आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग ने चायल से प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर आने जाने वाले राहगीरों से मौका देखकर पैसा व मोबाइल झपटकर भाग जाते थे, पिछले कई महीने से हम लोग मनौरी से लेकर एयरपोर्ट के बीच में कई घटनाओं को अंजाम दिये हैं, ये सभी मोबाइल उन्ही से सम्बन्धित हैं, हम लोग इन मोबाइलों को बेचने के इरादे से यहां खड़े थे। हम लोगों ने  26.10.2025 को महमूदपुर के पास से एक मोबाइल, 25.08.2025 को नौवापुर चायल के पास से एक मोबाइल तथा 05.11.2025 को साजन पाल के गोमती के पास से एक मोबाइल राहगीरों से छीना था। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि जो व्यक्ति अभी मोटरसाइकिल से भाग गया है उसका नाम मैहर उर्फ मनोज है उसके पास भी एक मोबाइल है जो हम लोगों ने लगभग 5-6 दिन पहले मखऊपुर गांव मंदिर के पास से मोटरसाइकिल पर बैठी महिला से छीना था। हम लोग अपने साथी मैहर उर्फ मनोज के साथ उसकी मोटरसाइकिल सफेद अपाची से सारी घटनाओं को अन्जाम देते है।

एसपी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता का घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आए दिन हो रही मोबाइल स्नैचिंग की घटना को देखते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया था,पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को अरेस्ट किया है,यह युवक अपने महंगे शौक को पूरा करने में लिए मोबाइल स्नैचिंग करते थे,इनका एक साथी अभी अफेयर है,वही एक मोबाइल दुकानदार का भी नाम सामने आया है जिसको ट्रेस किया जा रहा है,जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor