कौशाम्बी में NHAI और प्रशासन का बड़ा बुलडोजर एक्शन,बुलडोजर से ढहाए आधा दर्जन से अधिक मकान

कौशाम्बी: NHAI और प्रशासन का बड़ा बुलडोजर एक्शन,बुलडोजर से ढहाए आधा दर्जन से अधिक मकान,

यूपी के कौशाम्बी जिले में NHAI और प्रशासन का बड़ा बुलडोजर एक्शन हुआ है,प्रशासन ने बुलडोजर से आधा दर्जन से अधिक मकान ध्वस्त किए है।

मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव का है जहा सोमवार को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI ) और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़क मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया, नायब तहसीलदार अतुल वर्मा और सैनी कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की मौजूदगी में भारी पुलिस बल के साथ दो बुलडोजरों ने आधा दर्जन से अधिक मकानों को जमींदोज कर दिया,हाईवे के चौड़ीकरण और सार्वजनिक रास्ते को बाधा मुक्त करने के उद्देश्य से NHAI की टीम और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर भूमि की पैमाइश की प्रशासन की इस संयुक्त टीम को देखकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।

अधिकारियों के सख्त निर्देश पर दो बुलडोजर एक साथ गरजना शुरू हुए, जिससे सड़क में अतिक्रमण की जद में आए अवैध निर्माण ढहा दिए गए,कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय घटना या स्थानीय विरोध को रोकने के लिए सैनी कोतवाली की भारी पुलिस बल तैनात रही।

नायब तहसीलदार अतुल वर्मा ने बताया कि कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया था,जिसके चलते आज यह विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की गई है,इस अभियान के तहत सड़क की जमीन पर कब्जा करके बनाए गए आधा दर्जन से अधिक पक्के और कच्चे मकानों को गिरा दिया गया है। वही NHAI के अधिकारियों के अनुसार सड़क निर्माण में आ रही बाधा अब दूर हो गई है और जल्द ही आगे का कार्य शुरू किया जाएगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor