कौशाम्बी से मुंबई जाने वाले यात्रियों को आज से मिली एक और ट्रेन की सौगात,प्रत्येक सोमवार को मिलेगी कानपुर से LTT मुंबई जाने वाली स्पेशल ट्रेन

कौशाम्बी:कौशाम्बी से मुंबई जाने वाले यात्रियों को आज से मिली एक और ट्रेन की सौगात,प्रत्येक सोमवार को मिलेगी कानपुर से LTT मुंबई जाने वाली स्पेशल ट्रेन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के लोगो को मुंबई जाने के लिए रेलवे ने एक बड़ी सौगात दी है,भरवारी और सिराथू रेलवे स्टेशन से लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई तक जाने के लिए रेलवे ने ट्रेन संख्या 04119 up कानपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल ( LTT) को सोमवार से शुरू कर दिया है,यह ट्रेन कानपुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 1.00 बजे चलेगी और सिराथू में 2.45 बजे और भरवारी में 3.03 बजे रुकेगी और दूसरे दिन 2.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई पहुंचाएगी।हालांकि यह ट्रेन पहले ही दिन 2.15 घंटे लेट आई।

वही यह ट्रेन संख्या 04120 डाउन लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई से प्रत्येक मंगलवार को शाम को 4.55 बजे चलेगी और बुधवार 5.53 बजे भरवारी और 6.18 बजे सिराथू पहुंचाएगी।

इस स्पेशल ट्रेन के शुरू होने से अब जिले के लोगों को मुंबई जाने के लिए प्रयागराज नहीं जाना पड़ेगा और वह सोमवार और शुक्रवार को सिराथू और भरवारी से ट्रेन पकड़ सकेंगे और लोकमान्य तिलक टर्मिनल ( LTT) मुंबई आसानी से पहुंच सकेंगे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor