डीएम ने अनाथ बच्चों से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं,प्रशासन द्वारा हर सम्भव मदद करने एवं विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के दिए निर्देश

कौशाम्बी:डीएम ने अनाथ बच्चों से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं,प्रशासन द्वारा हर सम्भव मदद करने एवं विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ. अमित पाल ने मीडिया में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए मंगलवार को कार्यालय कक्ष में बमरौली निवासी अनाथ बच्चों-सूरज, शबनम व रिंकू से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को गम्भीरता से सुना। उन्होंने बच्चों से कहा कि प्रशासन द्वारा हर सम्भव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर बेझिझक तत्काल उन्हें अवगत कराएं।

डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी भावेश शुक्ला को बडे़ बेटे सूरज का बैंक एकाउण्ट खुलवाने एवं अन्त्योदय कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को पारिवारिक लाभ योजना तथा जिला प्रोबेशन अधिकरी को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन कराकर शीघ्र लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट आकाश सिंह को कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत आवेदन कराकर शीघ्र लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि बच्चों का पात्र गृहस्थी का कार्ड बना हुआ है, आवास का लाभ दिया गया है, जिस पर डीएम ने कहा कि अन्य योजनाओं से भी शीघ्र आच्छादित किया जाय, ताकि बच्चों को जीवन यापन में किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor