कौशाम्बी में कक्षा 1 से 8 तक बच्चों का 24 से 26 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद रखने के आदेश

कौशाम्बी:कौशाम्बी में कक्षा 1 से 8 तक बच्चों का 24 से 26 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद रखने के आदेश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ अमित पाल के आदेश के अनुक्रम में BSA ने अत्यधिक शीतलहर, ठंड एवं घना कोहरा के दृष्टिगत जनपद के बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत संचालित समस्त परिषदीय तथा अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय एवं सी०बी०एस०ई०, आई०सी०एस०सी०, बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त कक्षा 01 से 08 तक के समस्त विद्यालयों में 24 से 26 दिसंबर तक बच्चों का अवकाश घोषित किया है।

BSA ने आदेश दिया है कि सभी परिषदीय तथा अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक / शिक्षिकाओं/ शिक्षामित्र / अनुदेशक / परिचारक द्वारा विद्यालय में उपस्थित होकर डी०बी०टी० / अपार आई०डी०/यू-डायस/आधार / एस०आई०आर० आदि से सम्बन्धित कार्य व अन्य विभागीय कार्यों का ससमय निर्वहन किया जायेगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor