कौशाम्बी: नगर पालिका भरवारी में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर वार्डो में घूम घूम कर दलाल,दबंग,सभासद,सभासद प्रतिनिधि सहित कर्मचारियों पर वसूली का आरोप,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी नगर पालिका परिषद एक बार फिर भ्रष्टाचार और सवालों के घेरे में है,नगर पालिका के निवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की पहला किश्त मिलने के बाद अब वार्डो में जाकर प्रधानमंत्री मंत्री आवास के नाम पर 20 से 30 हजार की वसूली करने का आरोप लगा है।
बताया जा रहा है कि इस वसूली के खेल में खुद को सभासद,सभासद का प्रतिनिधि बताने वाले दबंग, दलाल, डूडा के सर्वेयर एवं राजस्व कर्मी भी शामिल है। वसूली की रकम न देने पर पात्र गरीबों को अगली किश्त न दिलाने की धमकी भी दी जा रही है।
प्रधानमंत्री आवास शहरी के लाभार्थी अब नगर पालिका में शिकायत करने जा रहे है,अब देखते है कि भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी नगर पालिका इस वसूली गैंग से कैसे निपटेगी।
इस सम्बन्ध में ईओ राम सिंह से बात की है तो उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास के लिए कोई रुपया नहीं लगता है,यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है,ऐसी कोई शिकायत अभी तक उन्हें नहीं मिली है,यदि कोई लाभार्थी इसकी लिखित शिकायत करता है तो उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज कराई जाएगी।








