उत्तर प्रदेश दिवस पर कौशाम्बी में आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम,एक जनपद-एक व्यंजन के अंतर्गत मूंग से बने उत्पाद (मुगौरा) का होगा शुभारंभ

कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश दिवस पर कौशाम्बी में आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम,एक जनपद-एक व्यंजन के अंतर्गत मूंग से बने उत्पाद (मुगौरा) का होगा शुभारंभ,

यूपी के कौशाम्बी जिले में उत्तर प्रदेश दिवस पर 24 जनवरी,2026 को डायट मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष राज्य ललित कला अकादमी डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा है।

यह जानकारी सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाकर आमजन को योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने बताया कि एक जनपद-एक व्यंजन के अंतर्गत मूंग से बने उत्पाद (मुगौरा) का शुभारंभ किया जाएगा एवं स्टॉल भी लगाए जायेंगे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor