इलाज के दौरान क्लीनिक के डॉक्टर पर युवती का अश्लील फोटो,वीडियो बनाने और वायरल करने का आरोप,पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी

कौशाम्बी: इलाज के दौरान क्लीनिक के डॉक्टर पर युवती का अश्लील फोटो,वीडियो बनाने और वायरल करने का आरोप,पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक युवती ने एक क्लीनिक के डॉक्टर पर इलाज के दौरान उसे बेहोश कर अश्लील फोटो और वीडियो बनाने का आरोप लगाया है,युवती का आरोप है कि आरोपी डॉक्टर उससे मिलने का दबाव बनाता है जिसके लिए उसमें नशे की दवा भेज कर कहा कि घर के सभी लोगों को खिला देना जिससे वह अकेले में मिल सके,पुलिस ने आरोपी डॉक्टर करन पटेल पर मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है।

मामला पिपरी थाना क्षेत्र का है जहा की एक युवती में पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसको लगभग 2 महीने से बीपी की समस्या थी। जिसके चले उसने घर के सामने स्थित भारत क्लीनिक में इलाज के गई। जहां इलाज दौरान उस क्लीनिक में डाक्टर करन पटेल ने उसे नसे का इंजेक्शन दे दिया,डॉक्टर ने नसे मे होने का फायदा उठाकर गंदी-गंदी फोटो बना ली और उसी फोटो को दिखाकर ब्लैकमेल व धमकी देता है और कहता है की मुझसे फोन पर बात करो नही तो मैं रील बनाता हूँ और मैं उन फोटो को वायरल कर दूगाँ। और अगर किसी को बोला तो घर वालो को जान से मार दूँगा और मिलने का दबाव बनाता था।

आरोपी डॉक्टर ने दो दिन पहले गाँव के छोटे से बच्चे के हाथ से उसी नसे की दवा भेजी और कहा नसे की दवा सबको खीला देना जब सब सो जाएगें तो मैं वहाँ आ जाऊंगा, किसी को बोलना नही किसी तरह हिम्मत कर के पीड़िता ने अपने घरवालो से बता दिया।मेरे भाई को देखकर करन वहाँ से गाली गलौज और जान से मारने व फोटो वायरल की धमकी देते हुए भाग गया।पीड़िता एवं उसके परिवार को उससे जान का खतरा है।

पुलिस ने आरोपी करन पटेल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जुटी हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor