कौशाम्बी: एसपी ने किया कोखराज थाना परिसर, कार्यालय अभिलेखों,मालखाना, हवालात,शस्त्रागार,सीसीटीवी व्यवस्था,बैरक,भोजनालय एवं साफ-सफाई का निरीक्षण,
यूपी के कौशाम्बी एसपी राजेश कुमार ने बुधवार को थाना कोखराज का वार्षिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना परिसर, कार्यालय अभिलेखों, मालखाना, हवालात, शस्त्रागार, सीसीटीवी व्यवस्था, बैरक, भोजनालय एवं साफ-सफाई की स्थिति का गहन अवलोकन किया।
एसपी ने अपराध अभिलेखों, विवेचनाओं की प्रगति, लंबित प्रकरणों, महिला अपराधों से संबंधित मामलों, शिकायतों के निस्तारण, बीट प्रणाली, रजिस्टरों के रख-रखाव एवं कानून-व्यवस्था से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की तथा IGRS रजिस्टर से निस्तारित प्रकरण के आवेदक से बात कर फीडबैक लिया।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन, जनसुनवाई की प्रभावशीलता बनाए रखने, समयबद्ध एवं निष्पक्ष विवेचना सुनिश्चित करने तथा शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियानों को प्राथमिकता के साथ क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।साथ ही थाने की कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान सीओ सिराथू भैया संतोष सिंह व अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे ।








