कौशाम्बी में भू माफिया से प्रशासन ने खाली कराई जमीन,कई साल से भू माफिया ने कर रखा था कब्जा

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में भू माफिया से प्रशासन ने खाली कराई जमीन,कई साल से भू माफिया ने कर रखा था कब्जा,

यूपी के कौशाम्बी जिले में न्यायालय के आदेश पर भू स्वामी की चार साल के अथक प्रयास और न्यायालय के आदेश के बाद भू माफिया के कब्जे से प्रशासन ने उसकी ढाई बीघा जमीन खाली करा दी है,पीड़ित के पक्ष में न्यायालय से आदेश पारित होने के बाद ,न्यायालय के आदेश एवम नायब तहसीलदार और सीओ सिराथू के निर्देश पर कोखराज थाना पुलिस ने उक्त जमीन को खाली करा दिया है और भू माफिया को सख्त हिदायत दी है कि यदि दोबारा ऐसा किया तो उसके विरुद्ध कड़ी करवाई की जायेगी।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर असवा का है जहा विजय प्रकाश की ढाई बीघा जमीन थी, उन्होंने आराजी संख्या 811 की राजिष्ट्री करवाई थी और उनका नाम भी खतौनी में दर्ज हुआ था,लेकिन  ने उक्त जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम खतौनी में दर्ज करा लिए थे,चार साल तक मामला न्यायालय में चला जिस पर विजय प्रकाश आदि के नाम पुनः खतौनी में दर्ज कराने का आदेश न्यायालय ने पारित कर दिया।

न्यायालय के आदेश के क्रम में नायब तहसीलदार चायल,सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा और इंस्पेक्टर कोखराज के निर्देश पर भरवारी चौकी पुलिस और लेखपाल मौके पर पहुंचे और उक्त जमीन को भू माफियाओं से मुक्त कराकर खाली करा दिया ,और पुलिस की मौजूदगी में विजय प्रकाश आदि ने ट्रैक्टर से खेत को जुतवा दिया।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor