कौशाम्बी में होती है खंडित शिवलिंग की पूजा,खंडित शिवलिंग की पूजा से हो जाती है मन्नत पूरी

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में होती है खंडित शिवलिंग की पूजा,खंडित शिवलिंग की पूजा से हो जाती है मन्नत पूरी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक ऐसा शिवलिंग है जोकि खंडित है,लोग श्रद्धा से इस खंडित शिवलिंग की पूजा करते है,मान्यता है कि इस खंडित शिवलिंग की पूजा करने वाले की सभी मन्नते पूरी हो जाती है,यह खंडित शिवलिंग कड़ा धाम माता शीतला के धाम पर स्थित नागा मंदिर में स्थित है।

बताया जाता है कि मुगल शासक औरंगजेब की सेना ने तलवार व फरसा चलाकर इस शिवलिंग को खंडित कर दिया था,लोग बताते है कि मुगल शासक द्वारा तलवार से इस शिवलिंग को खंडित करने के दौरान शिवलिंग से खून की धारा निकल आई थी और लाखो की संख्या में मधुमक्खी के झुंड ने मुगल सेना को भगा दिया था।

वही बताए जाता है कि महाभारत काल में अज्ञातवास के दौरान कड़ा धाम पहुंचे पांडव पुत्र युधिष्ठिर ने इस शिवलिंग की स्थापना की थी।जिसे मुगल काल में खंडित कर दिया गया था।

51 शक्तिपीठ में शुमार माता शीतला के धाम कड़ाधाम के कालेश्वर घाट नागा कुटी में यह शिवलिंग मंदिर स्थित है और नागा साधुओं के संरक्षण में है।आज भी लोग दूर-दूर से खंडित शिवलिंग की पूजा करने व रुद्राभिषेक के लिए आते हैं।मान्यता है कि इस खंडित शिवलिंग के दर्शन मात्र से ही लोगो की मन्नते पूरी हो जाती है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor