कौशाम्बी,
भरवारी रेलवे क्रासिंग पर जल्द बनेगा अंडर पास SUB WAY,शासन ने नगर पालिका से मांगी NOC,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले भीषण जाम से बहुत जल्द राहत मिलने वाली वाली है, रेलवे क्रासिंग के आस पास घनी और व्यापारिक आबादी होने के चलते इस पर ओवरब्रिज का निर्माण नही हो पा रहा है ,जिसके बाद शासन ने भरवारी रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास SUB WAY बनाने का निर्णय लिया है,इसके लिए रेलवे के अनुरोध पर शासन ने नगर पालिका प्रशासन और तहसील प्रशासन से NOC मांगी है,NOC मिलने के बाद जल्द ही अंडर पास SUB WAY का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
रेलवे लाइन के ऊपर ओवरब्रिज बनाने में बहुत खर्च आता है, साथ ही परियोजना को पूरा होने में लंबा समय लगता है। ओवरब्रिज बनाने के बजाए कम ऊंचाई की पुलिया लिमिटेड हाइट SUB WAY बनाना ज्यादा आसान उपाय है,इस तनकीकी विकास से यह कार्य त्वरित गति से किया जा सकता है।
हाल ही में रेलवे की टीम ने सर्वे किया था। अंडर पास के लिए रेलवे को अतिरिक्त जमीन की जरूरत थी। इससे कई लोगों के मकान ढहाए जाते। साथ ही सरकार को मुआवजा भी भारी भरकम देना पड़ता। इसको देखते हुए रेलवे अब भरवारी में लिमिटेड हाइट सबवे (एलएचएस) बनाने जा रहा है। इसका प्रस्ताव भेजा गया। इस प्रस्ताव को लेकर फिलहाल सभी लोग रजामंद हैं। यही कारण है कि डीएम सुजीत कुमार ने एचएलएस के निर्माण के लिए नगर पालिका, एसडीएम चायल और पीडब्ल्यूडी विभाग से एनओसी जारी करने का निर्देश दिया है। इसके लिए संबंधित विभाग को तीन दिन का समय दिया गया है।