कौशाम्बी,
चोरी की घटना के खुलासे के बाद पुलिस पर नकली गहने देने का आरोप,एसपी से शिकायत,
यूपी के कौशाम्बी जिले की महेवाघाट थाना पुलिस पर चोरी की घटना का फर्जी खुलासा करने और खुलासा के बाद नकली गहने सौंपने का आरोप लगा है,पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है,वही मामले की पैरवी कर रहे बहु के पत्रकार पिता की हत्या की आशंका भी जताई है।
मामला महेवाघाट थाना क्षेत्र के निखोदा गांव का है जहा के दिनेश नारायण के यहा कुछ महीने पहले लगभग 35 लाख की चोरी हुई थी,जिस पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की थी और मुकदमा दर्ज कराया और पुलिस से खुलासा की गुहार लगाता रहा, पुलिस ने मामले का खुलासा किया और आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया लेकिन गहने वापस नहीं किए,जिसके बाद न्यायालय में अवमानना दाखिल किया गया,अवमानना की नोटिस के बाद पुलिस ने गहने वापस किया।
पीड़ित का आरोप है कि घटना का खुलासा करने के बाद पुलिस ने उसे जो गहने वापस किए वह नकली है,पीड़ित का आरोप है की पुलिस ने उसे गहने रिसीव करते समय सुनार को दिखाने भी नही दिया है।पीड़ित ने महेवाघाट थाना प्रभारी पर अपराधियो से मिलीभगत का आरोप लगाया है और एसपी से मिलकर शिकायत की और न्याय की गुहार लगाई है।
वही एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तत्काल SIT टीम गठित का जांच का आदेश दिया है।यह जांच टीम एक हफ्ते में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।