कौशाम्बी में नमकीन फैक्ट्री में यूपी GST टीम ने की जांच,जरूरी प्रपत्र प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में नमकीन फैक्ट्री में यूपी GST टीम ने की जांच,जरूरी प्रपत्र प्रस्तुत करने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में यूपी GST टीम ने जांच की,जांच के दौरान GST एसिसमेंट में कमी को लेकर व्यापारी को जरूरी प्रपत्र सोमवार को प्रयागराज कार्यालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।इस दौरान बाजार में हड़कंप की स्थिति बनी रही,कई दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए और टीम के जाने के बाद फिर से खोल दिए।

डिप्टी कमिश्नर संजीव कुमार ने असिस्टेंट कमिश्नर कार्तिकेय सिंह,असिस्टेंट कमिश्नर जितेन्द्र कुमार,राज्य कर अधिकारी अवध कुमार,राज्य कर अधिकारी राजेश सिंह और सचल दस्ता तथा कोखराज थाना पुलिस के साथ भरवारी कस्बे की एक नमकीन फैक्ट्री में पहुंचकर फैक्ट्री में हो रहे निर्माण और कागजातो की जांच की,टीम ने जुलाई 2022 से जुलाई 2023 तक के GST रिटर्न फाइल में कुछ कमियों की शिकायत पर फैक्ट्री पहुंचकर जांच की,टीम लगभग 3 घटना तक जांच करती रही और कुछ जरूरी प्रपत्र अपने साथ लेकर चली गई और अन्य जरूरी प्रपत्रों के साथ सोमवार को प्रयागराज में पहुंचने का निर्देश दिया है।

GST टीम के अधिकारियों ने बताया कि किसी व्यक्ति की शिकायत पर टीम लखनऊ और प्रयागराज से आई हुई है,टीम ने शिकायत संबंधी प्रपत्रों ले जांच की है,जुलाई 2022 से जुलाई 2023 के दौरान टैक्स में बढ़ोत्तरी हो गई थी ,ब्रांडेड और नॉन ब्रांडेड प्रोडक्ट के चलते GST रिटर्न में कुछ कमियां आई है,जिसकी जांच की गई है,अन्य कागजतो के साथ व्यापारी को प्रयागराज बुलाया गया है,उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्यवाई की गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor