भरवारी में रेलवे अंडर पास ब्रिज के लिए कर्मचारियों ने रखा फीता,मचा हड़कंप

कौशाम्बी,

भरवारी में रेलवे अंडर पास ब्रिज के लिए कर्मचारियों ने रखा फीता,मचा हड़कंप,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में रेलवे क्रासिंग पर लंबे समय से रेलवे अंडर पास ब्रिज बनवाने की मांग चल रही थी। हाल ही में इसकी प्रक्रिया तेज हुई है और अधिकारियो ने निरीक्षण करना भी शुरू कर दियाभाई।

सोमवार को रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग प्रयागराज के असिस्टेंट इंजीनियर अनूप पांडेय के निर्देशन पर जेई विनय कुमार पांडे व जेई बृजेश राज सहित अन्य रेलवे अधिकारियों ने भरवारी रेलवे क्रॉसिंग के आसपास का निरीक्षण किया और फीता रखकर नाप करना शुरू किया तो लोगो में हड़कंप मच गया।

निरिक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि भरवारी रेलवे फाटक से दोनों ओर 75-75 मीटर लम्बाई व बीच सड़क से दोनों ओर 4-4 मीटर की चौडाई की भूमि ली जाएगी। उन्होंने बताया कि यहां अंडर पास ब्रिज बनना है,इस लिए ज्यादा जमीनों का नुकसान नही होगा। इसके बाद अधिकारियों ने फीता लगाकर रेलवे फाटक से 75 मीटर के दायरें में नाप कर निशान भी लगाया। रेलवे द्वारा निशान लगने के बाद रेलवे फाटक के आसपास रहने वाले लोगों में हड़कम्प का माहौल बना रहा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor