कौशाम्बी,
जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर एडीएम और एएसपी ने परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा,
यूपी के कौशाम्बी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अविश्वास प्रस्ताव 19 अगस्त हो आना है,इसको लेकर एडीएम जयचंद्र पांडे और एएसपी समर बहादुर सिंह ने जिला पंचायत में पहुंचकर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
19 अगस्त को होने वाले अविश्वास प्रस्ताव को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है और इस दौरान जिला पंचायत के मेन गेट को और बाहरी गेट को बंद करने के निर्देश दिए है।इस दौरान 19 अगस्त को जिला पंचायत परिसर के एक गेट से जिला पंचायत सदस्यों की एंट्री कराई जाएगी।
वर्तमान बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर के खिलाफ 26 में से 20 सदस्य ने डीएम को अविश्वास प्रस्ताव के लिए पत्र सौंपा था,जिसे स्वीकार करते हुए 19 अगस्त की तारीख डीएम सुजीत कुमार ने अध्यक्ष को विश्वास मत हासिल करने के लिए तय की गई थी।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अविश्वास की तारीख घोषित होने के बाद से सभी 20 जिला पंचायत सदस्य गायब हो गए है,वही एक जिला पंचायत सदस्य शेरू और उसके एक साथी पर कुछ दिन पूर्व गैंगरेप का मुकदमा हुआ है।वही दूसरे जिला पंचायत सदस्य के बेटे पर भी गैंग रेप का मुकदमा लिख जाने की चर्चा है।
वही एक अन्य जिला पंचायत सदस्य के अध्यापक पति को नोटिस भी दी गई है।हालांकि वर्तमान में सभी विरोधी 20 जिला पंचायत सदस्य जिले से है बाहर है और किसी गुप्त स्थान पर बताए जा रहे है।