कौशाम्बी,
कौशाम्बी महोत्सव-2023 के लिए अपनी स्व-रचित थीम 15 मार्च तक प्रेषित करे कौशाम्बी के लोग,
कौशाम्बी महोत्सव समिति द्वारा विगत वर्षों की भॉति इस वर्ष भी 07, 08 व 09 अप्रैल तक कौशाम्बी महोत्सव का आयोजन किया जायेंगा। समिति द्वारा कौशाम्बी महोत्सव की थीम(जैसे-धरोहर, विरासत की छांव में, वसुधैव कुटुंबकम्) रखने तथा थीम का प्रस्ताव जनपदवासियों से प्राप्त किये जाने का निर्णय लिया गया है।
कौशाम्बी महोत्सव समिति द्वारा जनपदवासियों/आम जन-मानस से स्व-रचित थीम दिनांक 15 मार्च 2023 तक आमंत्रित की गई है, निर्धारित तिथि तक प्राप्त होने वाली सभी थीम को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा एवं समिति द्वारा चयनित थीम के आधार पर महोत्सव की आन्तरिक साज-सज्जा एवं प्रचार-प्रसार सामग्री आदि तैयार की जायेंगी।
कौशाम्बी महोत्सव समिति ने सभी से अनुरोध किया है कि जनपद कौशाम्बी की गौरवशाली, धार्मिक एवं वैभवशाली इतिहास व संस्कृति को दृष्टिगत रखते हुए आगामी कौशाम्बी महोत्सव के लिए अपनी स्व-रचित सारगर्भित थीम-अपना नाम एवं मोबाइल नम्बर सहित आगामी 15 मार्च 2023 की सायं 05 बजे तक पता-कार्यालय, जिला सूचना अधिकारी, कलेक्ट्रेट-मंझनपुर पर प्रेषित कर सकतें है। इसके साथ ही मोबाइल नम्बर-9453005381 पर एस0एम0एस0 व ई-मेल-diokaushambi123@gmail.com पर प्रेषित कर सकते हैं। कौशाम्बी महोत्सव समिति द्वारा चयनित थीम के रचयिता को उचित पुरस्कार दिया जायेंगा।