कौशाम्बी,
11 मार्च से होंगे सहकारिता विभाग की प्रारंभिक सहकारी समितियों के निर्वाचन,एडीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सहकारिता विभाग की प्रारंभिक सहकारी समितियों का निर्वाचन 11.03. 2023 से सभी साधन सहकारी समिति के कार्यालयों पर होने जा रहे हैं, जिसमें सभी समितियों हेतु निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति होने के बाद गुरुवार को 11:00 बजे से अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण सम्राट उदयन सभागार, कलेक्ट्रेट में संपन्न हुआ। जिसमें सभी समितियों के निर्वाचन अधिकारी विकासखंड स्तर पर सहकारिता विभाग के सहायक विकास अधिकारी एवं अपर जिला सहकारी अधिकारीयो ने प्रतिभाग किया।
निर्वाचन प्रशिक्षण के दौरान सहायक आयुक्त सहायक निबंधक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा निर्वाचन की तिथि वार होने वाली कार्यक्रमों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। निर्वाचन से संबंधित उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग लखनऊ से प्राप्त निर्वाचन निर्देशिका एवं अन्य आवश्यक प्रपत्र प्रशिक्षण के दौरान सभी नियुक्त निर्वाचन अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए बताया गया कि निर्वाचन निर्देशिका का गहन अध्ययन सभी लोग पूर्व से ही करने तथा निर्वाचन तिथियों पर समय से समिति कार्यालयों पर उपस्थित रहते हुए अपने देखरेख में उक्त दिवस के निर्वाचन कार्य को संपन्न कराएं। हर निर्णयों को सोच समझकर करने हेतु सभी निर्वाचन अधिकारियों से अपेक्षा की गई तथा जहां किसी भी बात को लेकर कहीं भ्रम या संशय उत्पन्न हो तो विभागीय अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क करने के सलाह दिए गए। विभागीय अधिकारियों के मोबाइल नंबर सभी को नोट कराया गया।
प्रशिक्षण सत्र में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महोदय द्वारा चुनाव की संवेदनशीलता पर प्रकाश डालते हुए सभी उपस्थित निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए की कोई ऐसा निर्णय या और अवसर ना उत्पन्न होने दे जिससे किसी भी प्रकार की कोई असहज स्थिति उत्पन्न हो और कानून व्यवस्था प्रभावित हो। सभी की समिति पर समयबद्ध ढंग से उपस्थिति एवं कार्य में पारदर्शिता अपेक्षित है नियम विरुद्ध कोई कार्य होने ना दें। प्रशासन का सहयोग हर संवेदनशीलता पर बनी रहेगी। निर्वाचन अधिकारी अपनी तरफ से सतर्क होकर कार्य करें।
अंत में सभी उपस्थित निर्वाचन अधिकारी सहायक विकास अधिकारी एवं अपर जिला सहकारी अधिकारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षण सत्र को समाप्त करने की घोषणा सहायक आयुक्त सहायक निबंधक सहकारिता विनोद कुमार सिंह द्वारा किया गया।